इंदौर में सांझा लोकस्वामी के नाम से संचालित अख़बार के मालिक जीतू सोनी के 'माय होम' परिसर से लगभग 100 लड़कियाँ बरामद हुई है।
मध्यप्रदेश में जारी एंटी माफिया अभियान जिसने पहले खाद्य पदार्थों में मिलावट के ख़िलाफ़ हल्ला बोला था, वो अब अपने अगले चरण में समाज में छिपे इन नक़ाबपोशों को बेनक़ाब कर रहा है।
समाज की शुद्धता के इस अभियान का सभ्य समाज ने हृदय से स्वागत किया है।