Independent message news
वेदांता के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव का अध्ययन कर Institute for Competitiveness (आईएफसी) ने एक रिपोर्ट जारी की है. वेदांता लिमिटेड, जिसे पहले सेसा स्टरलाइट/सेसा गोवा लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता था. यह भारत में स्थित एक खनन कंपनी है. इसका मुख्य संचालन गोवा, कर्नाटक, राजस्थान और ओडिशा में लौह अयस्क, जस्ता और एल्युमिनियम खदानों में है.
आईएफसी ने साल 2018 में इसी तरह रिलायंस जियो के दूरसंचार में प्रवेश से अर्थव्यवस्था पर प्रभाव का अध्ययन किया था. भारत में कंपनी के कारोबार के चलते साल 2012 से तांबे का शुद्ध निर्यातक बना हुआ था. लेकिन इसके तुतीकोरीन संयंत्र के बंद होने से यह स्थिति साल 2018-19 में बदल गयी.